वैसे तो किसी भी तकनीक का विकास मानव के कल्याण के लिए किया जाता है लेकिन समाज में कुछ ऐसे भी अराजक तत्व होते हैं जो इसका इस्तेमाल लोगों को परेशान करने के लिए करते है. अभी हाल ही में एक नए तरह का स्कैम लोगों में काफी तेजी से हो रहा है जिसमें AI(आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का इस्तेमाल करके आपके किसी पहचान वाले का चेहरा लगा कर आपको विडियो कॉल किया जाता है. उसके बाद उसके द्वारा खुद को मुसीबत में होने की बात की जाती है. फिर वह आपसे पैसों की मांग करता है और आपके पूछने पर कहता है कि मै आपको एक लिंक या QR कोड भेज रहा हूँ. आप उसपे पैसे भेज दीजिए. इस तरह के स्कैम में एक तरीके से आपकी भावनाओं के साथ खेलकर आपके मर्जी से आपके अकाउंट से पैसे लूटे जाते हैं.


कॉल फर्जी है या सही?

ऐसे में अगर आपके मन में सवाल है कि यह कैसे पता चलेगा कि कॉल फर्जी है या सही? तो इस बात का पता लगाने के कुछ सामान्य लक्षण है जिसके जरिए आप जता लगा सकते हैं कि कॉल सही है या नहीं?

1-काल करने वाले के तरफ से प्राप्त वीडियो या ऑडियो में सामान्य से काफी भिन्नता होगी क्योंकि असल और कृत्रिम में कुछ न कुछ फर्क होता ही है.

2-     2-आपको इस तरह के कॉल हमेशा अंजान नंबरों ही आएंगे.

3-     3-  कॉल पर खुद को आपके पहचान वाला बताने वाले कभी भी असल नंबर पर पैसे की मांग नहीं करेगा. वह QR कोड या लिंक को ही भुगतान प्राप्त करने के लिए चुनेगा.

4-     4-वीडियो काफी ज्यादा स्थिर होगी.

बचने के उपाय

1-     1- अंजान नंबरों से फोन कॉल को उठाने से बचें.

2-      2-अगर फोन उठा लिया और कोई इस तरीके से पैसों की मांग करता है तो पहले उसके सच को अन्य माध्यमों से पुष्टि कर ले.

ऐसी किसी भी कॉल को स्वीकार करने के बाद अगर आप शिकार होने से बच भी जाते हैं तो इसकी शिकायत नजदीकी साइबर अपराध केंद्र या सरकार द्वारा बनाई गई ऑनलाइन वेबसाइटों पर इसकी शिकायत करें.

किसी भी तरह का साइबर अपराध सिर्फ हमारी और आपकी जागरूकता से ही रोका जा सकता है. ऐसे अपराधों से डरे नहीं. साहस के साथ सामना करें और साइबर अपराध केन्द्र के अधिकारियों का सहयोग करें जिससे ऐसा करने वाले अपराधियों को जड़ से समाप्त किया जा सके.