जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित अंतर्विषयक अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन के प्रथम दिवस की देर संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य और अतिथियों द्वारा जल भरो कार्यक्रम के द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम शिव तांडव की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद बीकॉम की छात्रा सौम्या राय द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही राधा कृष्ण के नृत्य ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। सांस्कृतिक संध्या का आयोजन डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव की देखरेख में हुआ।

बीटेक की छात्रा गरिमा ने कथक प्रस्तुत कर कार्यक्रम में अपनी एक अनोखी छाप छोड़ी। इसके बाद बिंदुसार वैभव ने अपने गिटार के जरिए अमीर खुसरो का एक फिक्शन गीत गायन कर सभी का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम को और मनमोहक बनाने के लिए शिव पार्वती की नटखट जुगलबंदी ने सभागार में मौजूद सभी अतिथिगण और विद्यार्थियों को झूमने पर मजबूर किया। इस मौके पर राजकुमार सोनी, डॉ. विनय वर्मा, डॉ. रसिकेश, डॉ. अनु त्यागी मौजूद रहीं।