जौनपुर। भारत स्काउट और गाइड उप्र ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय को जिला संस्था का दर्जा प्रदान किया है। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य के आदेश के क्रम में रोवर्स रेंजर्स जिला संस्था संचालन हेतु वर्किंग तदर्थ समिति का गठन किया गया है।

समिति में अध्यक्ष के रूप में कुलपति रहेंगी। 

प्रो अजय द्विवेदी (छात्र कल्याण अधिष्ठाता , प्रो. सुरेश कुमार पाठक, प्राचार्य, मडियाहूँ पी.जी. कालेज, मडियाहूँ, डॉ नूरतवत, प्राचार्या राजकीय महिला डिग्री कालेज, शाहगंज , प्रो. डॉ. विजय राय, स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज, गाज़ीपुर को उपाध्यक्ष प्रो.शम्भूराम प्राचार्य, आरएसकेडी कालेज जौनपुर, डॉ शिवकुमार राजकीय महिला डिग्री कालेज, गाजीपुर, जिला कमिश्नर रेंजर्स डॉ .मुक्ता राजे सहकारी पीजी कालेज, मिहराबा, जौनपुर, जिला कमिश्नर मुख्यालय प्रो. अजय कुमार दूबे पूर्व शिक्षा संकाय, टीडी पीजी कालेज, प्रादेशिक संगठन आयुक्त वाराणसी मण्डल, जिला कोषाध्यक्ष वित्त अधिकारी, जिला सचिव कुलसचिव को नामित किए गए हैं। संयुक्त जिला सचिव डॉ. अमित कुमार बयालिसी डिग्री कालेज जौनपुर, जिला संगठन कमिश्नर (रोवर्स), डॉ मनोज कुमार तिवारी, आरएसडी पीजी० कालेज, जौनपुर, जिला संगठन कमिश्नर (रेंजर्स) डॉ.जान्हवी श्रीवास्तव व्यवहारिक मनोविज्ञान जिला प्रशिक्षण कमिश्नर (रोवर्स) डॉ  मनोज कुमार मिश्रा, पीजी कालेज गाजीपुर,जिला प्रशिक्षण कमिश्नर (रेंजर)डॉ. पारूली सिंह राष्ट्रीय पीजी कालेज, जमुहाई ,सहायक जिला प्रशिक्षण आयुक्त डॉ .करमचन्द्र यादव सल्तनत बहादुर पीजी कालेज, बदलापुर को नामित किया गया है।