जौनपुर। गोमती के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गई। इससे शाही पुल के नीचे ऐतिहासिक शिव मंदिर गोमतेश्वर महादेव में भी पानी पहुंच गया और वह मन्दिर पूर्ण रूप से डूब गया है।साथ ही विसर्जन व हनुमान घाट की सीढि़याें पर भी पानी पहुंच गया है। गोमती नदी का जलस्तर पिछले दो दिनों से लगातार बढ़ रहा है। कयास लगाए जा रहे है कि पश्चिमी जिलों में लगातार बाढ़ व बारिश का पानी छोड़े जाने के चलते गोमती नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। हालांकि पूर्वी क्षेत्र में बारिश न के बराबर हुई। इसके बावजूद अन्य जगहों से पानी छाेड़े जाने के चलते गोमती नदी के जलस्तर में बढाेतरी हो रही है। आने वाले दिनों में और अधिक जलस्तर बढ़ने की संभावना है।

0 Comments